शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ पन्ना जिले में मामला दर्ज किया गया था. राजा पटेरिया की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के दमोह जिले में उनके निवास से की गई है. बता दें कि पन्ना के पवई थाने में पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब पन्ना पुलिस पटेरिया को लेकर रवाना हो गई है.
पटेरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले मध्यप्रदेश पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ 12 दिसम्बर को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा था कि शिकायत के बाद सोमवार दोपहर पन्ना जिले के पवई पुलिस थाने में पटेरिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.