वरिष्ठ संवाददाता :
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस ने 46 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है. विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं. वहीं नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू को टिकट मिला है. मुकेश अग्निहोत्री (हरोली विधायक) को हरोली से ही टिकट दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 की प्रमुख तारीखें :
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और नामांकनों की छंटनी 27 अक्तूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर रखा गया है.
आपको बता दें कि 68 सदस्यीय हिमाचल विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस की सीधी टक्कर बीजेपी से होने की उम्मीद है. हालांकि आम आदमी पार्टी भी चुनाव में दस्तक देने की तैयारी कर रही है.