गांधी जयंती 2021 : राजनीति और समाज के साथ हॉलीवुड और बॉलीवुड पर गांधीजी छाए रहे, लंबी है उनपर बनीं फिल्मों की लिस्ट

Gandhi Jayantal

वरिष्ठ संवाददाता :

गांधी जयंती 2021 को आज देश धूमधाम से मना रहा है. गांधीजी ने केवल राजनीति, समाज और विचारों पर ही असर नहीं छोड़ा, बल्कि जीवन के हर पहलू पर प्रभाव डाला है और यह प्रभाव सिर्फ हमारे देश ही नहीं दुनियाभर में है. गांधीजी को अहिंसा के सबसे बड़े समर्थकों में से एक माना जाता हैं. हम उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ भी कहकर बुलाते हैं. गांधीजी का देश की आजादी में जो योगदान है और प्रभावशाली व्यक्तित्व है उसे हमारे हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) से लेकर हॉलीवुड की फ़िल्मों में खूब दिखाया गया है. आज गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी के जीवन पर बनी उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट ये रहीं, जिसमें कुछ फिल्मों ने आस्कर अवार्ड भी जीता है :

गांधीजी पर बनीं फिल्में :

Film Gandhi 1982
Film Gandhi 1982

गांधी (1982)

फिल्म गांधी साल 1982 में बनीं थी. यह ब्रिटिश-भारतीय फिल्म रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित थी, फिल्म में बेन किंग्सले को शीर्ष भूमिका में थे. इस फिल्म को 55वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर मिला था. फिल्म में महात्मा गांधी के साउथ अफ्रीका वाले भाग को दर्शाया गया था. इसके साथ ही भारत की आजादी में उन्होंने किस प्रकार से एक अहम भूमिका निभाई और किस तरह 1948 में उनकी हत्या कर दी गई, इसको भी दिखाया गया था.

Film the making of the Mahatma
Film the making of the Mahatma

द मेकिंग ऑफ महात्मा (1996)

1996 में आई फिल्म ‘द मेकिंग ऑफ महात्मा’ गांधीजी के जीवन पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक श्याम बेनेगल हैं. इस फिल्म में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में महात्मा गांधी ने क्या भूमिका निभाई है उस पर रौशनी डाली गई है. यह फिल्म दक्षिण अफ्रीका में 21 वर्षों के दौरान महात्मा गांधी के जीवन पर बनी है जहां उन्होंने वास्तव में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ अहिंसक आंदोलन किया.

Film Hey Ram
Film Hey Ram

हे राम (2000)

साल 2000 में फिल्म ‘हे राम’ आई थी. गांधीजी के जीवन पर बनी ये फिल्म हिंदी और तमिल में बनी थी जिसे बाद में तेलुगु में भी डब किया गया. फिल्म के लेखक और निर्देशक कमल हासन थे. इस फिल्म में कमल हासन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी और नसीरुद्दीन शाह अभिनय करते नजर आए थे.

Film Lage Raho Munna Bhai
Film Lage Raho Munna Bhai

लगे रहो मुन्ना भाई (2006)

फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में महात्मा गांधी के जीवन के कई अहम सिद्धातों को एक नए अंदाज में पेश किया गया है. 2006 में आई यह फिल्म साल 2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ का सीक्वल था. फिल्म में मुन्ना और सर्किट के किरदार को छोड़कर पूरी कहानी और किरदारों को रिक्रिएट किया गया था और कहानी भी बदल दी गई थी.

Film Gandhi to Hitler
Film Gandhi to Hitler

गांधी टू हिटलर (2011)

महात्मा गांधी के जीवन को लेकर साल 2011 में बनी ये फिल्म बेहद खास है. फिल्म महात्मा गांधी द्वारा लिखित “द डाउनफॉल” पत्रों पर आधारित है जिसे हिटलर को संबोधित किया गया है. फिल्म में रघुबीर यादव को एडॉल्फ हिटलर के रूप में और अवजीत दत्त मोहनदास करमचंद गांधी के रूप में भूमिका निभाते हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *