एक्सपर्ट का दावा: ओमिक्रॉन के कारण भारत में जनवरी-फरवरी के बीच आएगी कोरोना की तीसरी लहर

न्यूज़ डेस्क

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट फैलने के बाद अबतक के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद पद्मश्री से सम्मानित आइआइटी के प्रो. मणींद्र अग्रवाल का अनुमान है कि नए वर्ष में तीसरी लहर आ सकती है। उनके अनुसार यह माना जाए कि ओमिक्रोन फैलना शुरू कर चुका है तो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अगले वर्ष की शुरुआत में अपने चरम पर होने की आशंका है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की अपेक्षा ओमिक्रोन वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है

प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले हैं। इससे पहले प्रो. मणींद्र ने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर ही दूसरी लहर के बाद ही नए म्यूटेंट के आने से तीसरी लहर की आशंका जताई थी। कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में अपने गणितीय मॉडल सूत्र के माध्यम से आकलन करने वाले प्रो. अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका में फैले ओमिक्रॉन वेरिएंट पर स्टडी शुरू कर प्रारंभिक स्टडी जारी की है।इसके मुताबिक, अब तक जितने भी केस स्टडी सामने आई हैं, उसमें संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन बहुत अधिक घातक नहीं मिला है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि सितंबर माह में ही तीसरी लहर को लेकर जो आकलन किया था, वह सच साबित होता दिख रहा है। कई देशों में फैलने के बाद भारत में भी ओमिक्रॉन के केस मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तीसरी लहर पीक पर होगी, तब रोजाना एक से डेढ़ लाख के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने की संभावना है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2796 लोगों की मौत हो गई. देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2796 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

अबतक 4 लाख 73 हजार 326 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 155 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 326 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 6,918 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *