दिल्ली : संवाददाता
पुलिस को धमकाने का आरोप कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक वायरल वीडियो में वे दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी करते नजर आए थे. इस वीडियो में वे सब इंस्पेक्टर को गाली देते धक्का-मुक्की करते और उसे भूत बनाने की बात करते दिखाई दिए. आसिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल आरिफ खान के भाई हैं.
आसिफ खान दिल्ली के शाहीनबाग में एक नुक्कड़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कि उसी बीच एक सब इंस्पेक्टर ने चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा. एसआई की इस बात पर आसिफ खान आग बबूला हो गए और उनके साथ बदसलूकी की. पूर्व विधायक ने ना केवल गाली गलौज की बल्कि धक्का-मुक्की कर यहां तक धमकी दिया कि वो उसे भूत बना देंगे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में आसिफ लाउडस्पीकर के जरिए उन्हें धमका भी रहे हैं. इस दौरान आसिफ के समर्थ इन पुलिसकर्मियों को धक्का देते भी दिखाई दिए. वीडियो के सामने आने के बाद शाहीनबाग पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अध्यक्ष की शिकायत पर धारा 186, 353 के तहत आसिफ खान समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.