पूर्व राज्यपाल और पूर्व CBI निदेशक अश्विनी कुमार ने खुदकुशी की

न्यूज डेस्क

पूर्व राज्यपाल और सीबीआई के पूर्व निदेशक तथा हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रहे अश्विनी कुमार ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. उन्होंने शिमला स्थित अपने घर में फंदे पर लटककर खुदकुशी की. अश्विनी कुमार अगस्त 2008 से नवंबर 2010 तक सीबीआई के निदेशक रहे थे. उन्होंने 70 साल की उम्र में खुदकुशी की. हिमाचल के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. बहरहाल एसपी शिमला मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है तथा मामले में जांच कर रही है.
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सूत्रों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे.
अश्विनी कुमार मणिपुर और नागालैंड राज्य के राज्यपाल भी रहे थे. इससे पहले अश्विनी कुमार अगस्त 2006 से जुलाई 2008 तक पुलिस महानिदेशक थे. बाद में वह सीबीआई के निदेशक भी बने और वह इस पद पर 2 साल से ज्यादा समय तक रहे.
अश्विनी कुमार सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख हैं जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया था. मार्च 2013 में उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. हालांकि वर्ष 2014 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *