कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली, जल्द होगी रिलीज

Emergency

कंगना रनौत की फिल्म #Emergency’इमरजेंसी’ अब जल्द ही पर्दे पर रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड ने एक्ट्रेस की फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है. बोर्ड ने एक शर्त रखी है. सेंसर बोर्ड का कहना है लेकिन निर्माताओं को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. फिल्म में से कुछ सीन्स काटने होंगे. साथ ही डिस्क्लेमर देना होगा, इसके बाद फिल्म रिलीज हो सकती है. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार (6 सितंबर) को रिलीज होने वाली थी.

सेंसर बोर्ड ने ‘इमरजेंसी’ के फिल्म मेकर्स से कुछ सीन्स कट करने के लिए कहा है. साथ ही डिस्क्लेमर देने की बात भी उन्होंने रखी है. फिल्म में जो भी हिस्टॉरिकल इवेंट्स को दिखाया गया है, उसमें डिस्क्लेमर लगाने के लिए कहा है. ‘इमरजेंसी’ को UA सर्टिफिकेट मिला है. पर ये तभी मिलेगा, जब फिल्म मेकर्स सीन कट कर देंगे और डिस्क्लेमर दे देंगे. हालांकि, अबतक फिल्म की रिलीज को लेकर कोई अपडेट नहीं है. फिल्म थिएटर्स में कब आएगी, ये नहीं बताया गया है. सिर्फ सर्टिफिकेट मिला है, जिसका इंतजार फिल्म मेकर्स काफी समय से कर रहे थे. बता दें कि पहले ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.छह सितंबर को रिलीज होने वाली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ सेंसर प्रमाण पत्र की वजह से अटकी थी । फिल्म निर्माता कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया मगर वहां भी मायूसी हाथ लगी। देश के कई हिस्सों में सिख संगठन कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का विरोध कर रहे हैं।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *