आज से बिहार में इलेक्ट्रिक बसें का परिचालन शुरू हो रहा है

पटना -प्रवीण सिन्हा

बिहार में आज से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो रहा है। पहले चरण में 12 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होगा। लोगों को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए बसों की सेवा शुरू हुई है। इनमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स एवं 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है। इन बसों का परिचालन शुरू होने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी की कनेक्टिविटी हो जाएगी। जिला व प्रखंड मुख्यालय से राजधानी पटना का सफर काफी आसान हो जाएगा। पटना नगर बस सेवा एवं बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में 12 बसें निगम को प्राप्त हो चुकी हैं। इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना-मुजफ्फरपुर एवं पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा। शेष बसें 15 मार्च तक प्राप्त हो जाएगी।

सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर, जबकि 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी। बसों के अंदर इमरजेंसी गेट एवं इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारीशरीफ में कुल 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट व 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं। प्रतिदिन रात्रि में इलेक्ट्रिक बसें चार्ज किये जाने के बाद यहीं से खुलेंगी।

एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी। यह पूर्णतः प्रदूषण मुक्त -पूर्णतः वातानुकूलित -सीसीटीवी कैमरा रहेगा। सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले, पैनिक बटन फैसिलिटी, बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम होगा। इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल भी होगा। जबकि लग्जरी बस पूर्णतः वातानुकूलित होगी। टू बाय टू पुशबैक सीटों वाली इस बस में सीसीटीवी, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड, फायर फाइटिंग उपकरण, इमरजेंसी गेट होगा। जबकि डीलक्स/सेमी डीलक्स पूर्णतः वातानुकूलित, टू बाय टू पुशबैक, सीसीटीवी, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, डिसप्ले बोर्ड व फायर फाइटिंग सिस्टम होगा।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *