रांची : शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क
झारखंड की राजधानी रांची में इंद्रपुरी मेन रोड में ED की कारोबारी विजय अग्रवाल के घर पर छापेमारी चल रही है. ED ने ये कार्रवाई बड़ा धोखाधड़ी मामला में किया है. सूत्रों के अनुसार आरोप है कि विजय अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने केस को ख़तम करने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है। ED की टीम इस मामले में डिटेल्स छानबीन कर रही है और अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। मनी लाउंड्रीग के मामले में ईडी रांची में 23 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. झारखण्ड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है
रांची के एक गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी रेड चल रहा है. झारखंड में कुछ महीनों बाद विधान सभा चुनाव होने हैं। इसके [पहले ED की इस कार्रवाई से रांची में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी झारखण्ड में जल जीवन मिशन में हुए घपले से जुड़ी हुई है. पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मसले को उठाया था. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है.