भारत के स्टार खिलाड़ी डोम्माराजू गुकेश ने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा, वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप खिताब जीता

Dommaraju Gukesh breaks Garry Kasparov's record, wins World Chess Championship title

भारत के डोम्माराजू गुकेश वर्ल्ड ने चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. गुकेश ये जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा चेस प्लेयर बने हैं.

डोम्माराजू गुकेश ने चीन के डिंग लीरेन को 14वें राउंड में हराकर 2024 की वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीती है. सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर डोम्माराजू गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 1985 में 22 साल और 6 महीने की उम्र में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुकेश को बधाई का संदेश भेजा है.

इस दफे डी गुकेश के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पहले ही राउंड में पिछड़ रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की. भारत के 18 वर्षीय स्टार ने 11वें राउंड में बढ़त बनाई, लेकिन वो अगला राउंड हार गए थे क्योंकि डिंग लीरेन पीछे हटने को तैयार नहीं थे. मगर आखिरी राउंड में गुकेश ने बाजी मारते हुए चैंपियनशिप जीत लिया. आपको बता दें कि डोम्माराजू गुकेश ने इसी साल कैंडीडेट्स टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था.

पीएम मोदी ने बधाई दी

Dommaraju Gukesh Chess Champion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर डोम्माराजू गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, “ऐतिहासिक और अनुकरणीय. डी गुकेश को इस शानदार उपलब्धि पर बहुत बधाई. यह टैलेंट, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है. उनकी इस जीत ने ना केवल चेस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया है. मैं उन्हें आगे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *