धनबाद : शिवपूजन सिंह
हाई प्रोफाइल धनबाद जज मौत मामले में सीबीआई की विशेष टीम पहुंचते ही धनबाद सदर थाना से घटना संबंधी फाइलों को संजोने में जुट गई है. सदर थाना के विभिन्न अधिकारी गुरुवार के सुबह से ही सजग और सतर्क होकर सीबीआई द्वारा मांगे जाने वाली जानकारी को लेकर कागजात ईकट्ठा करने में जुटी हुई दिखी. वही जज मौत मामले में सीबीआई की टीम धनबाद में मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करेगी. बताया जाता है कि 20 सदस्यीय सीबीआई टीम धनबाद में है, जो घटना से संबंधित सबूत इकट्ठा करेगी.
बता दें कि पिछले दिनों रणधीर वर्मा चौक पर मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई थी, जिसमें हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच प्रक्रिया चल रही है. सीसीटीवी फुटेज से हुए खुलासे के बाद मामला साफ हुआ. इस मामले में झारखंड सरकार ने एसआईटी टीम गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा था, लेकिन न्यायालय के निर्देश पर मामले को राज्य सरकार ने सीबीआई के सुपुर्द किया है. माना जा रहा है कि इस पूरे मामले में झारखंड के कोयला माफियाओं और बड़े गैंगस्टर्स का हाथ है.