अवैध तरीके से रहने वाले भारतीय का अमेरिका से डिपोर्ट शुरू, पहली खेप रवाना

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।

अमेरिका में बिना किसी वैध कागजात के दाखिल होने वाले भारतीयों को अमेरिका ने वापस भेजना शुरू कर दिया है. पहली खेप में अमेरिका के एक मिलिट्री प्लेन के जरिए अवैध प्रवासियों को भारत भेजने लिए रवाना कर दिया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को अपने देश से बाहर निकालने के लिए ये करवाई कर रही है.

अमेरिकी विमान सी-17 विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ है. इस बक्त 18000 से ज्यादा भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं. ऐसे भारतीयों का या तो वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है या ये लोग अवैध तरीके से दाखिल हुए थे.

ट्रम्प ने पिछले महीने मीडिया से कहा था कि इतिहास में पहली बार हम अवैध विदेशियों का पता लगाकर उन्हें सैन्य विमानों से हम उनके देश सुरक्षित भेज रहे हैं. अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारत ने अमेरिकी प्रशासन की मदद करने की एलान किया है. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस मामले पर भारत अमेरिका की मदद करने के लिए तैयार है.

ताजा डाटा के अनुसार, 2024 तक 2047 ऐसे भारतीय हैं जो बिना किसी कागजात के अमेरिका में रह रहे हैं. इनमें से 17,940 आखिरी निष्कासन आदेश के तहत हैं और अन्य 2,467 ICE के प्रवर्तन और निष्कासन संचालन के तहत हिरासत में हैं. अभी दुनिया के 1.4 करोड़ व्यक्ति अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *