पटना : विशेष संवाददाता।
बिहार चुनावी वर्ष : पशुपति पारस, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के हाल के बयान से सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. इन सबके बीच बिहार के मंत्री से लेकर अब विपक्ष के नेताओं को धमकी का मामला चर्चा में हैं. लालू परिवार के सबसे करीबी और तेजस्वी यादव के साथ साये की तरह रहने वाले आरजेड़ी के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. फोन कर रंगदारी मांगने का आरोप अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन पर है. विदेशी नंबर से कॉल कर यह धमकी दी गई और पैसा नही देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी गई है. इस मामले को लेकर पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन इस मामले की जांच अब बिहार EOU भी करेगी.
आपको बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई (EOU)की जांच अमूमन बिहार के भष्ट्र तरीके से अकूत संपत्ति कमाने वाले अधिकारीयो और कर्मचारियों पर हाथ डालकर जांच और गिरफ्तारी की कार्रवाई करती है. यहाँ तक कि आय से अधिक संपत्ति मिलने पर EOU सम्पति को भी जप्त करती है. सांसद संजय यादव के मामले में भी आर्थिक अपराध इकाई इससे जुड़े हर पहलू की जाँच कर सकती है.
EOU की जाँच से तेजस्वी यादव भी होंगे प्रभावित
सूत्रों के अनुसार आरजेडी को इस बात का भी डर है कि EOU इस रंगदारी के मामले के साथ साथ कई कच्चा चिठा भी संजय यादव और तेजस्वी का खोल सकती है. पीएमएलए के तहत जमीन अधिग्रहण मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित राबड़ी देवी के खिलाफ अभी केस कोर्ट में लंबित है. इसके अलावे रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ईडी ने पहली पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा 8 अन्य लोग आरोपी हैं. सूत्रों के मुताबिक लैंड फॉर जॉब्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
श्रम मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने का आरोपी संजय यादव गिरफ्तार
करीब दो सप्ताह पहले बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी संजय यादव को यूपी से गिरफ्तार किया गया था.
