Sharp Way News Network :
पंजाब में चुनाव टल सकता है. कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ ने भी चुनाव आयोग (EC) से मतदान की तारीख बदलने की मांग कर दी है. सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वे पंजाब में मतदान की तारीख को बदल दें. पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है और 16 फरवरी को संत रविदास की जयंती है, इसलिए 18 फरवरी को मतदान कराने की मांग की गई है.

पंजाब भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि राज्य की 32 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जातियों की है जो गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी में पवित्र स्नान करती है. यह आबादी मतदान की प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएगी, इसलिए मतदान की तारीख में परिवर्तन किया जाये.
बता दें कि शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि संत रविदास की जयंती के मौके पर प्रदेश के अनुसूचित जाति के लोग 10 से 16 फरवरी तक वाराणसी की यात्रा पर रहेंगे और पवित्र स्नान करेंगे, इसलिए तारीखों में बदलाव किया जाए. अब तो कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ ने भी चुनाव आयोग (EC) से मतदान की तारीख बदलने की मांग कर दी है.
