न्यूज डेस्क
दिल्ली सरकार इसका आदेश जारी कर दिया है. अब केवल ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी. स्कूल केवल बच्चों के लिए बंद रहेंगे. टीचर और अन्य स्टाफ़ को स्कूल बुला सकते हैं. इसके साथ में 21 सितंबर से 9 से 12 तक के छात्रों के लिए आंशिक तौर पर स्कूल खोलने की एडवाइजरी को भी रद्द कर दिया गया है.
टीचर और दूसरे स्टाफ ऑनलाइन क्लासेस और दूसरे कामों के लिए स्कूल आ सकते हैं, लेकिन बच्चों के क्लासेज ऑनलाइन ही होंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. जब तक दिल्ली में स्थिति सामान्य नहीं होगी तब तक छात्रों के क्लासेस ऑनलाइन ही होंगे, हालांकि आगे सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और सेफ्टी डायरेक्शंस के साथ स्कूल खोलने का आदेश भी दे सकती है. कोरोना खतरे को देखते हुए दिल्ली के अधिकांश अभिभावक अभी छात्रों को स्कूल भेजने के मूड में नहीं है.