दिल्ली : विशेष संवाददाता
राजधानी दिल्ली में शीतलहर को देखते हुए 15 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की तरफ़ से प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सर्दी को देखते हुए स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखें. बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में 8 जनवरी तक ही सर्दी की छुट्टी थी और स्कूल कल यानी 9 जनवरी से ये खुलने वाले थे. दिल्ली सरकार के स्कूलों में पहले से ही 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी है, लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया गया है कि 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखें.
इधर मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में अभी शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है. आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जिससे लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. आईएमडीके अनुसार आने वाले दिनों में भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड रहेगी. इस ठंड को देखते हुए ही सभी स्कूलों में अवकाश को 15 जनवरी तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.