दिल्ली में आज से 2022 का नर्सरी एडमिशन शुरू, 31 मार्च तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

Delhi Nursery Addmission 2022 Starts

दिल्ली : प्रधान संवाददाता

दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में साल 2022 के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. दिल्ली के प्राइवेट अनएडेड स्कूलों में ओपन सीटों के लिए एडमिशन लेवल की क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नर्सरी एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. एप्लीकेश फॉर्म के लिए 25 रुपये फीस है. हालांकि माता-पिता के लिए स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदना वैकल्पिक बना दिया है.

याद रहे, ओपन सीटों पर एडमिशन प्रोसेस केवल 06 वर्ष तक के बच्चों के लिए होगी. इससे ज्यादा की उम्र के बच्चों के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए अपर एज लिमिट तीन, चार और पांच साल रखी गई है जिसकी गिनती 31 मार्च 2022 से की जाएगी. बता दें कि दिल्ली सरकार कि डीओई ने प्राइवेट स्कूलों को एडमिशन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तैयार करके 14 दिसंबर, 2021 तक डीओई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने का समय दिया है.

अभिभावक अपने बच्चों के नर्सरी एडमिशन 2022 के लिए 15 दिसंबर 2021 से 07 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. नर्सरी एडमिशन के लिए स्कूल में ओपन सीटों के तहत भरे गए एडमिशन फॉर्म की डिटेल्स 21 जनवरी, 2022 को अपलोड की जाएगी और मार्क्स 28 जनवरी, 2022 को अपलोड किए जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 4 फरवरी, 2022 को जारी की जाएगी.

नर्सरी एडमिशन फॉर्म भरने महत्पूर्ण तारीखें को जानिए

नर्सरी एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत – 15 दिसंबर 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख – 07 जनवरी 2022

आवेदकों की डिटेल्स जारी होने की तारीख – 21 जनवरी 2022

मार्क्स जारी – 28 जनवरी 2022

एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची – 04 फरवरी 2022

दूसरी अलॉटमें लिस्ट जारी होने की तारीख – 21 फरवरी 2022

माता-पिता या अभिभावक के लिए पूछताछ विंडो ओपन – 05 से 12 फरवरी 2022

एडमिशन प्रोसेस की आखिरी तारीख – 31 मार्च 2022

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *