दिल्ली : मेट्रो की सबसे लंबी पिंक लाइन पर आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू

Delhi Metro Pink Line

दिल्ली: सोहन सिंह

दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज पिंक लाइन के एक महत्वपूर्ण गलियारे का उद्घाटन किया, जिससे दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के यात्रियों को फायदा मिलेगा. यात्रियों के लिए इस रूट को आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि पिंक लाइन के नए हिस्से की शुरुआत होने से दिल्ली के ज्यादातर बड़े बाजार दिल्ली हाट, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर और राज गार्डन के लिए आवागमन आसान हो जाएगा. वहीं आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डा, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचना आसान हो जाएगा. पिंक लाइन में यात्री सीधे मजलिस पार्क- नॉर्थ ईस्ट से, पश्चिम, साउथ, ईस्ट, ईस्ट वेस्ट (शिव विहार) तक के इलाके में सफर कर सकते हैं. इससे पूर्वी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली व बाहरी दिल्ली के बीच आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी. पिंक लाइन को रिंग रोड के समानांतर बनाया गया है.

देश की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बनेगी पिंक लाइन

दिल्ली मेट्रो ने रेल पिंक लाइन में एक छोटे से खंड की शुरुआत कर दी है. इसका उद्घाटन आज शुक्रवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम द्वारा हुआ. वहीं यात्रियों के लिए इस रूट को आज दोपहर 3:00 बजे से शुरू कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि निर्माण के बाद शुरू होने जा रही पिंक लाइन देश की सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन दोनों खंडों का उद्घाटन किया. मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी संजय झील स्टेशनों के बीच लगभग 289 मीटर त्रिलोकपुरी खंड का उद्घाटन इस 59 किमी लंबी पिंक लाइन को पूरी तरह से जोड़ दिया जाएगा और आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, आईएनए और लाजपत नगर मार्केट जैसे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ेगा. पिंक लाइन 38 स्टेशनों तक फैली हुई है. इन दोनों सेक्शंस के खुलने के साथ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जिसमें 286 स्टेशन होंगे.

पिंक लाइन 59 किलोमीटर लंबी होगी

अभी तक मयूर विहार पॉकेट-1 स्टेशन और त्रिलोकपुरी के बीच पिंक लाइन के बचे हुए हिस्से का काम पूरा कर लिया गया है. कोरोना बीमारी के वजह से इस प्रोजेक्ट में देरी हुई. इसके शुरू होते ही पिंक लाइन देश की सबसे मेट्रो लाइन बन जाएगी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नए हिस्से की शुरुआत के साथ पिंक लाइन की 59 किलोमीटर लंबी हो जाएगी. वहीं पिंक लाइन कॉरिडोर को चौथे चरण में मजलिस पार्क से मौजपुर तक बढ़ाया जाएगा तो इसकी कुल लंबाई 70 किलोमीटर तक हो जाएगी. इसके बाद पिंक लाइन देश का इकलौता सबसे लंबा कॉरिडोर होने के साथ ही ‘मेट्रो रिंग’ पूरा करेगा. फिलहाल अभी तक दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सबसे लंबी मेट्रो लाइन थी, जिसकी द्वारका सेक्‍टर 21 से नोएडा इलेक्‍ट्रॉनिक सिटी तक कुल लंबाई 56.6 किलोमीटर थी. यमुना बैंक और वैशाली के बीच ब्लू लाइन का एक और 8.7 किलोमीटर लंबा सेगमेंट है.

ये है पिंक लाइन की रुट

मजलिस पार्क- मॉडल टाउन -आज़ादपुर , नेताजी सुभास प्लेस, पंजाबी बैग, रजौरी गार्डन, मायापुरी, दिल्ली केंट, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजनी नगर, आई एन ए, साउथ एक्स, लाजपत नगर, आश्रम, हजरत निजामुद्दीन, मयूर विहार फेज -1, त्रिलोकपुरी, आई पी एक्सटेंशन, आनद विहार, कड़कड़डूमा कोर्ट, मौजपुर, गोकलपुर के बाद स्टेशन शिव विहार है.

दिल्ली मेट्रो भारत की राजधानी दिल्ली-एनसीआर की मेट्रो परिवहन व्यवस्था है, जो दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड द्वारा संचालित होती है. इसका शुभारंभ 24 दिसंबर, 2002 को शहादरा तीस हजारी लाईन से हुआ था. दिल्ली मेट्रो भारत में सबसे बड़ा और व्यस्ततम मेट्रो है और दुनिया की 9वीं सबसे लंबी मेट्रो प्रणाली है, साथ ही 16 वीं सबसे बड़ी सवारी में शामिल है.

दिल्ली मेट्रो की यात्रा मार्ग के बारे में जानिए

1 . रेड लाइन- दिलशाद गार्डन – रिठाला
2 . येलो लाइन- समयपुर बादली – हुडा सिटी सेंटर
3 . ब्लू लाइन- नोएडा सिटी सेंटर – द्वारका सैक्टर 21
4 . ब्लू लाइन- यमुना बैंक – वैशाली
5 . ग्रीन लाइन- मुंडका – इंद्रलोक
6 . ग्रीन लाइन -अशोक पार्क मेन – कीर्ति नगर
7 . वायलेट लाइन- कश्मीरी गेट – एस्कॉर्ट्स मुजेसर
8 . ऑरेंज लाइन -नई दिल्ली – द्वारका सैक्टर 21
9 . पिंक लाइन – मजलिस पार्क से शिव विहार

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *