दिल्ली विधान सभा चुनाव : बीजेपी के संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट 21 जनवरी को जारी होगा

Delhi Assembly Elections: Second part of BJP's resolution letter will be released on January 21

दिल्ली : विशेष संवाददाता ।

दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट कल 21 जनवरी को जारी होगा. दूसरे भाग में मिडिल क्लास के लिए घोषणाएं हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक संकल्प पत्र के दूसरे भाग में मिडिल क्लास, व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए घोषणा हो सकती है. जबकि तीसरे संकल्प पत्र में दिल्ली के युवाओं के लिए सहूलियत की घोषणा की जा सकती है. इस बार बीजेपी ने तीन भागों में संकल्प पत्र तैयार किया है. पहला भाग बीते शुक्रवार को जारी किया जा चुका है. नामांकन वापसी के बाद दूसरे और तीसरे भाग की घोषणा की जा सकती है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को मतगणना है.

आपको बता दें कि बीजेपी ने 19 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया था. दूसरा और तीसरा भाग भी अगले दो-तीन दिनों में हो जायेगा. पहले भाग में बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाओं का वादा किया है. बीजेपी ने 19 जनवरी को संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए सुविधाओं का वादा किया गया है. दिल्ली बीजेपी सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए अलग-अलग माध्यमों से सुझाव मांगे गए थे. पिछले एक-डेढ़ महीनों में 1.80 लाख फीडबैक आए थे. अलग-अलग 62 समुदायों से भी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए चर्चा की गई थी और उनके सुझाव भी लिए गए थे. 12 हजार छोटी-बड़ी सभाएं की गईं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *