दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली ने विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पीएम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और कहा कि इसके लिए आप अपने विचार जरूर साझा करें. मैं आपमें से कुछ लोगों से बात करूंगा.
दिल्ली चनाव में इस दफे सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार करने का ये दूसरा कार्यक्रम होगा. इसके पहले उन्होंने दिल्ली के रोहिणी में जापानी पार्क में चुनावी रैली को सम्बोधित किया था, जिसमें पीएम ने दिल्ली की आप पार्टी की सरकार को आपदा सरकार बताया था. साथ ही जनता से अपील किया था कि ऐसे सरकार को इस बार भगाएं.
प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा-2024 में भाजपा के 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद किया था. दिल्ली के सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे आठ फरवरी को आएंगे. इस बार बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उनके दो सहयोगी पार्टी जदयू को एक सीट (बुरारी) और चिराग पासवान को एक सीट (देवली) पर चुनाव लड़ रही है. इस बार सत्ताधारी आप, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय संघर्ष होने की संभावना है.
