दिल्ली : दिल्ली में इस बार बीजेपी पूरे दम-ख़म से चुनाव प्रचार में जुटी है. आप पार्टी कि वर्तमान सरकार, बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस दफे त्रिकोणीय मुकाबल होने की संभावना है. इधर भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को भी जगह दी है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम हैं.
इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत पांडा, अतुल गर्ग, हर्ष मल्होत्रा, केशव प्रसाद मौर्य, प्रेमचंद बैरवा, सम्राट चौधरी, डॉ. हर्षवर्धन, हंस राज हंस, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खड़ेलवाल, बासुरी स्वराज, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और सरदार राजा इकबाल सिंह को भी शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली चुनाव में प्रचार का आगाज पिछले दिनों रोहिणी में एक सभा करके किया था है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब 20 दिनों के बाद 5 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को आयेगें. इस बार दिल्ली विधान सबह चुनाव में कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.
