दिल्ली : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित ‘चुनाव संचालन समिति’ की बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया. दिल्ली भाजपा चुनाव प्रबंधन की बैठक में जेपी नड्डा ने भाजपा नेताओं को नसीहत दी है. नड्डा ने कहा कि इस बार दिल्ली विधान सभा चुनाव में टिकट न मिलने की स्थिति में किसी के बहकावे में निर्दलीय चुनाव लड़ने की गलती न करें.
इससे न इससे पार्टी का भला होगा और न आपका भला होगा. उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना होगा. नड्डा ने कहा कि भाजपा इस बार दिल्ली में चुनाव जीतेगी. इसके लिए नेता ऐसे लेकर पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को कड़ी मेंहनत करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी से नए लोगों को जोड़ने में अपनी ऊर्जा लगाए. नड्डा ने बीजेपी नेताओं से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर पहुंचाए और बूथ केंद्रों और शक्ति केंद्रों के प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता पर विश्वास पैदा करें.
बीजेपी ने अभी तक अपने 29 कैंडिडेट्स को लिस्ट जारी की है. दिल्ली कुल 70 विधान सभा में इस दफे बीजेपी चुनाव लड़ेगी. बाकि सीटों के प्रत्याशियों की लिस्ट 10 जनवरी को होने वाली बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद जारी की जाएगी. इस दफे बीजेपी ने आप पार्टी और केजरीवाल के भ्रस्टाचार को मुद्दा बनाया है. पिछले तीन विधान सभा चुनाव में आप पार्टी जीत हासिल की है. दिल्ली में पिछले 27 साल से सूखा झेल रही बीजेपी इस बार किसी भी हाल में चुनाव को जीतना चाहती है. दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है और अपने जमीनी कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचने का जिम्मा दिया है.
