दिल्ली :
दिल्ली में चुनावी घोषणा के बीच सबकी नजर तीन पार्टियों पर है. पहली सत्ताधारी आम आदमी पार्टी है, जिसके पास पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता है. दूसरी विपक्षी भाजपा है, जो केंद्र समेत 20 राज्यों की सत्ता में तो है, लेकिन पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से दूर है. तीसरी कांग्रेस है जो बीजेपी और आप के बीच की सीधी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है.
आप ने इस चुनाव में दिल्ली में बढ़ते क्राइम, विकास और अरविंद केजरीवाल के चेहरे को बड़ा मुद्दा बनाया है. कांग्रेस जहां आप के भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना रही है. वहीं बीजेपी को निशाने पर ले रही है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को काउंटिंग है. वोटरों को लुभाने के लिए पहले अरविन्द केजरीवाल की पार्टी आप ने कई नए योजनाओं को लागू करने का एलान किया है. आप पार्टी अगर चौथी बार सत्ता में आती है तो घोषित नयी योजनाओं को लागू किया जायेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP के लिए करो या मरो की स्थिति है. भाजपा के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है.
आप का लोकलुभावन एजेंडा
आप पार्टी मुख्य रूप से फ्री बिजली, पानी और महिलाओं को हर माह 2100 रुपए देने के वादे के साथ मैदान में उतरेगी. दिल्ली में महिलाओं को डी टी सी बस में फ्री सफर करवाने का फायदा आप को इस दफे मिल सकता है. अभी दिल्ली में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट होने पर आधे दाम पर बिजली मिलती है. बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराती है. इसके अलावा बुजुर्गों को फ्री स्वास्थ्य सुविधा तथा महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सम्मान राशि और पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा कर चुकी है.
भाजपा की घोषणा पत्र का इंतजार
बीजेपी ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है. हाल ही में रोहिणी में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप पार्टी की सरकार को आपदा की सरकार कहा. इस बार नरेंद्र मोदी के विकास नीति के सहारे बीजेपी चुनावी रण में उतरी है. इसी बीच अब बीजेपी के मैनिफेस्टो को लेकर भी संकेत आया है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी दिल्ली में 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा कर सकती है. धार्मिक स्थलों जैसे मंदिरों और गुरुद्वारों में 500 यूनिट तक फ्री बिजली देने की योजना बना रही है. पाइपलाइन में फ्री और साफ पानी की योजना को भी बीजेपी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करने वाली है. इसके अलावे महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना जैसी महिला केंद्रित योजना की घोषणा संभव है.
जानिए क्या है कांग्रेस का मैनिफेस्टो
दिल्ली की सत्ता में लगातार तीन बार काबिज रही कांग्रेस के लिए इस विधानसभा चुनाव में अपने जनाधार को वापस पाना बड़ी चुनौती है. कांग्रेस ने अब तक 2 बड़ी घोषणाएं कर दी है. कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं को गारंटी नाम दिया है. कांग्रेस ने 400 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपए देने का वादा किया है.
