दिल्ली विधान सभा चुनाव: 10 जनवरी को BJP सीईसी की बैठक, बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का हो सकता है ऐलान

Delhi Assembly Elections: BJP CEC meeting on January 10

दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए शेष उम्मीदवारों पर फैसला करने के लिए जनवरी को BJP सीईसी की बैठक बुलाई गयी है. इस बैठक में बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जायेगा.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. BJP सीईसी के पहले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शेष उम्मीदवारों को तय करने के लिए दो दिनों के बाद एक बैठक आयोजित करने की संभावना है. कल बीजेपी ने चुनाव समिति की बैठक बुलाई है.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का किया था एलान

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शेष उम्मीदवारों को तय करने के लिए दो दिनों के बाद एक बैठक आयोजित करने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य सीईसी सदस्य बैठक में उपस्थित रहेंगे. इससे पहले, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें राजधानी की कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले के लिए मंच तैयार किया गया, जिसमें AAP नेता पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 8 फरवरी को काउंटिंग है.

सहयोगी दलों को मिल सकता है टिकट !

एनडीए के सहयोगी दल जदयू को इस बार भी दिल्ली विधान सभा चुनाव में टिकट मिल सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने नीतिश कुमार की पार्टी जदयू को संगम विहार और बुरारी विधान सभा सीट दी थी. हालाँकि दोनों सीट जदयू हार गयी थी. इस बार आप पार्टी का सीधा मुकबला होने की संभावना है, इसलिए बीजेपी हर सीट को लेकर सतर्क है. जदयू अध्यक्ष संजय झा और पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने संकेत दिया है कि दिल्ली चुनाव में जदयू के प्रत्याशी खड़े होंगे. अब 10 फरवरी को बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद जब कैंडिडेट्स के नामों का एलान होगा, तब पता चलेगा कि क्या दिल्ली में इस दफे भी सहयोगी दल जदयू को कोई सीट दी गयी है या नहीं. इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जदयू जुटा हुआ है. पार्टी की नजर यहां की 6 सीटों पर है. बिहार के लोगों को ही टिकट देने की तैयारी है.

आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा ने आठ सीटें हासिल की थीं. इस दफे बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. आप ने 70, कांग्रेस ने 48 तो बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. अब बीजेपी की दूसरी लिस्ट 10 जनवरी को आनेवाली है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *