दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : चुनाव आयोग ने जारी की दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट

Delhi Assembly Elections 2025: Election Commission released the final voter list of Delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : चुनाव आयोग ने दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने वाले हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग ने आज सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता है, जिसमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.

सूत्रों के मुताबिक चुनाव की तारीख का एलान 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है. हालांकि, अभी तारीखों पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है. इससे पहले दिल्ली विधानसभा का गठन करने के लिए चुनाव होने हैं. पिछले चुनाव की बात की जाए तो 6 जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी. किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं. सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में यह पूरी संभावना है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करा दिए जाएं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *