दिल्ली : आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न होने पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 21 सदस्यों की पहली सूची जारी कर दी है.
कांग्रेस पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार घोषित किया है. इन 21 नेताओं में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. इन नेताओं में कई पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व पार्षद शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं. अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुसार देवेंद्र यादव बादली से, रोहित चौधरी नांगलोई से, वजीरपुर से रागिनी नायक, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, तिलक नगर से पी एस बावा, बुरारी से मंगेश त्यागी, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, हारून यूसुफ बल्लीमारान से, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, पड़पड़गंज से चौधरी अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान से चुनाव लड़ेगे.
