दिल्ली विधान सभा चुनाव का एलान : 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को मतगणना होंगे

ELECTION IN INDIA announced Delhi assembly election 2025 dates

दिल्ली :

Delhi Election 2025 Dates: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके दिल्ली चुनाव की तारीख का एलान किया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल जारी करते हुए कहा कि सभी वोटर्स से मेरी अपील है कि वो लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते रहें. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव एक चरण में ही पांच फरवरी को मतदान होगा. आठ फरवरी को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आज चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो हो गयी है.

CEC राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव से 7-8 दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है. EVM को लेकर टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद होते हैं. राजीव कुमार ने कहा कि शक का कोई इलाज नहीं है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी माना है कि ईवीएम मशीन हैक नहीं हो सकती है. कहा ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव में मतदान के लिए दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. दिल्ली में 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है, जबकि 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र हैं.

2024 में 8 राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है. चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले आम आदमी पार्टी अपने सभी 70 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है. जबकि भाजपा ने अभी अपने केवल 29 प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर चुकी है. अभी कांग्रेस के 22 उम्मीदवार बचे हुए हैं.

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों की आज घोषणा की गयी . आपको बता दें कि साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के खाते में आठ सीटें आई थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

दिल्ली में बीते 12 वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस सरकार ने 2013, 2015 और फिर 2020 के चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार का चुनाव दिलचस्प होने की एक बड़ी वजह आप पर लगे आरोप हैं. पहले तीन चुनावों में आप ने दिल्ली का कार्यभार बेदाग छवि के साथ संभाला, लेकिन इस बार पहले शराब घोटाला उसके बाद मुख्यमंत्री बंगले के रेनोवेशन से जुड़े आरोप सामने आने के चलते केजरीवाल एंड कंपनी की राह उतनी आसान नजर नहीं आ रही है. बीजेपी भी इस बार लड़ाई में दिख रही रही है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *