Delhi assembly election 2025 : बुराड़ी विधान सभा सीट पर मनोज तिवारी की नजर, बीजेपी के सुदामा गोपाल झा की अनदेखी से हो सकता है नुकसान

Delhi Chunav Burari

दिल्ली : डॉ निशा कुमारी

दिल्ली में विधान सभा (Delhi assembly election 2025) के 70 सदस्यों का चुनाव जनवरी 2025 में संभावित है. फरवरी 2020 को संपन्न हुए जिससे दिल्ली में विधान सभा में मतदान 62.59% दर्ज किया गया था. आप को 62 सीटें मिली हैं और अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे. दिल्ली में आप की यह हैट्रिक और उसने दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी. हालांकि आपको 2015 के मुकाबले में 5 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं बीजेपी को इतनी सीटों का फायदा हुआ. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 जबकि BJP ने 3 सीटें जीती थी.

दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा सीट काफी हॉट

दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा सीट काफी हॉट है. यहाँ से पिछले तीन बार से आप के उम्मीदवार जीत रहे हैं. शिक्षक से नेता बने संजीव झा आप के इस बड़े नेता बन चुके हैं. इस बार दिल्ली विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटे आप वर्तमान विधायक संजीव झा को टिकट देगी. इधर बीजेपी इस हॉट सीट को जितने के फार्मूला पर मंथन कर रही है. बुरारी में बीजेपी कैडर पूर्वांचल के पुराने नेता गोपाल झा को अपना नेता बनते हैं, लेकिन पार्टी ने 2020 के चुनाव में ये सीट जेडीयू को दे दी थी. यहाँ जेडीयू-बीजेपी कैंडिडेट शैलेन्द्र की करारी हार हुई थी. अबकी बार बीजेपी इस सीट को अपने पीला में रखना चाहती है. यहाँ से बीजेपी के प्रमुख दावेदार गोपाल झा ही हैं, लेकिन पार्टी के सूत्रों के अनुसार बीजेपी मनोज तिवारी को लड़ाने पर विचार कर रही है और मनोज तिवारी को दिल्ली के सीएम फेस के रूप में आजमाना चाहती है. हालाँकि अभी ये सिर्फ कयास है, बांसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी भी इस रेस में हैं.

मनोज तिवारी बुरारी से हो सकते हैं बीजेपी कैंडिडेट

बीजेपी मनोज तिवारी को लड़ाने पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मनोज तिवारी के मन में पूर्वांचल वोटरों के सहारे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर है. यही वजह है कि वे बीजेपी आलाकमान से अपनी उम्मीदवारी के प्रयास में जुटे हैं. मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी की ओर से राजनीति में अपना भविष्य आज़माया था, किन्तु असफल रहे थे. अभी तिवारी बीजेपी से उतर-पूर्वी दिल्ली से संसद सदस्य हैं.

बीजेपी नेता गोपाल झा का दावा ज्यादा मजबूत

बुरारी विधान सभा सीट से बीजेपी के दावेदारों में गोपालझा सबसे मजबूत कैंडिडेट है. बुरारी के सुदामा के नाम से प्रसिद्ध गोपाल झा दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता हैं जिनका पकड़ पूर्वांचल वोटरों पर करीब तीन दशकों से बरक़रार है. 2015 विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने गोपाल झा को टिकट दिया था, लेकिन आप कि लहर में गोपाल झा ही नहीं बीजेपी का सुपरा साफ हो गया था. आप उत्तर पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी गोपाल झा ने बताया कि दिल्ली सरकार काम के नाम पर दिखावा कर रही है. गोपाल झा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व अगर इस बार मौका दिया तो बीजेपी यहाँ से जीत जाएगी.

2020 चुनाव में बुराड़ी विधान सभा सीट में जेडीयू के कमजोर प्रत्यासी उतारा

इस सीट से केजरीवाल के उम्मीदवार संजीव झा को टक्कर देने के लिए 2020 में हुए विधान सभा चुनाव में दिल्ली के बुराड़ी विधान सभा सीट में बीजेपी के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने शैलेन्द्र कुमार को अपना प्रत्याशी उतारा, लेकिन पूर्वांचली वोटर्स की आबादी वाले इस क्षेत्र में जेडीयू की करारी हार हुई. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव झा को 139598 वोट हासिल हुए तो वहीं जेडीयू उम्मीदवार शैलन्द्र को मात्रा 51440 वोट मिले. जेडीयू ने बिजनेसमैन शैलेन्द्र कुमार को टिकट दें कर गलती कर दी, कारण कि शैलेन्द्र कुमार का राजनीतिक क्षेत्र से दूर-दूर तक मतलब नहीं रहा है. यहाँ पर अमित शाह और नीतीश कुमार की सभा भी हुई थी. बुरारी क्षेत्र में बिहार के लोग काफी संख्या में हैं, फिर भी शैलेन्द्र को कोई सपोर्ट नहीं मिला. इस क्षेत्र में शैलेन्द्र की छवि जमीन की खरीद बिक्री करवाने और पेट्रोल पम्प व्यवसायी के रूप में है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *