दिल्ली: वरिष्ठ संवाददाता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अरूणाचल प्रदेश में चीन से हुई झड़प लेकर आज थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और सीडीएस जनरल अनिल चौहान से बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे. इस बैठक में वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडर भी मौजूद रहेंगे. आज संसद में रक्षा मंत्री इस घटना पर बयान भी दे सकते हैं.
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए. इस झड़प को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार बने हुए हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने चर्चा के लिए नोटिस दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश की सुरक्षा पर एकजुट हैं, लेकिन सरकार को ईमानदार होना चाहिए, संसद में चर्चा कराकर देश को मोदी सरकार भरोसे में ले. कांग्रेस ने कहा कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.