चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, जानिए पूरा शिड्यूल

Assembly elections for five States Announced by CEC Sushil Chandra

डॉ. निशा सिंह :

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच आयोग ने ये घोषणा की है. हालांकि आयोग ने पूरे चुनाव के दौरान कोविड नियमों के पालन करने का निर्देश दिया है.

चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए 15 जनवरी तक सभी राजनीतिक रोड शो, पद यात्रा, साईकिल रैली प्रतिबंधित है. कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा और आखिरी चरण का चुनाव 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को होंगे सभी राज्यों में वोटों की गिनती.

राज्यवार विधान सभा चुनाव की तारीखें इस तरह से हैं :

U
UP Assembly Election 2022

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में इस बार 7 अलग-अलग फेज में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी.
दूसरा फेज- 14 फरवरी
तीसरा फेज- 20 फरवरी
चौथा फेज- 23 फरवरी
पांचवां फेज- 27 फरवरी
छठा फेज- 3 मार्च
सातवां फेज- 7 मार्च.

उत्तराखंड : 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी.

पंजाब: 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी.

मणिपुर : मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.

गोवा : 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *