दिल्ली AIIMS में अगले हफ्ते कोवैक्सीन के दूसरे डोज का 2-6 साल के बच्चे पर परीक्षण

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली एम्स में भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे डोज का परीक्षण 2-6 वर्षीय बच्चों के लिए शुरू करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के तौर पर भारत बायोटेक कोवैक्सीन का दूसरा डोज अगले सप्ताह 2 और 6 साल की उम्र के बच्चों को लगानेवाली है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 वैक्सीन का बच्चों के लिए परीक्षण देश में जारी है.

2-6 वर्ष के बच्चों पर कोविड वैक्सीन का अगले सप्ताह परीक्षण

दिल्ली एम्स डॉयरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया बता चुके हैं कि बच्चों के लिए कोविड-19 की वैक्सीन सितंबर में उपलब्ध हो सकती है. 18 साल से कम उम्र के लिए वैक्सीन का परीक्षण करनेवाले केंद्रों में से एम्स दिल्ली एक है. कोवैक्सीन का दूसरा डोज पहले ही 6 से 12 साल के बीच बच्चों को एम्स दिल्ली में लगाया जा चुका है. उसके अलावा,परीक्षण के नतीजे सभी आयु समूह का परीक्षण पूरा होने के बाद एक महीने में आने की उम्मीद है. परीक्षण को बच्चों की उम्र के हिसाब से श्रेणियों में विभाजित कर तीन चरणों में किया जा रहा है.

12-18 साल और 6-12 साल के आयु समूह पर परीक्षण के बाद वर्तमान में 2-6 साल के आयु ग्रुप पर परीक्षण किया जा रहा है. इस बीच, सरकार दिल्ली हाई कोर्ट को भी सूचित कर चुकी है कि जायडस कैडिला ने 12 से 18 साल के आयु वर्ग के लिए अपनी डीएनए आधारित कोविड-19 वैक्सीन जाइकोव-डी का मानव परीक्षण पूरा कर लिया है. दाखिल हलफनामे में बताया गया कि वैधानिक प्रावधानों के बाद ये वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. केंद्र सरकार का कहना था कि कम से कम समय में टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उस तक पहुंचने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *