Coronavirus Cases Today Update : त्योहारी सीजन में देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 666 लोगों की मौत, 563 मौतें केरल से

Coronavirus Cases Today Update

न्यूज डेस्क :

Coronavirus Cases Today Update: त्योहारों के सीजन में देश में कोरोना वायरस (Covid 19) के नए मामलों में आज बढोतरी देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 326 नए केस सामने आए हैं. वहीं, कल 666 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4,53,708 हो गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि 666 मौतों में से 563 मौत अकेले केरल में हुई हैं.

आज के मौत के आंकड़ों ने लोगों को डरा दिया है. त्योहार के सीजन में ये आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. अभी दिवाली और छठ का त्‍योहार आने वाला है. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गई है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई. इसके अलावा राज्य में 1,744 लोग संक्रमण से ठीक हुए. तमिलाडु में कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,92,949 हो गई है. वहीं गत 24 घंटे दौरान 19 मरीजों की मौत संक्रमण से हो गई. वहीं, कर्नाटक में शुक्रवार को 378 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए. राज्य में संक्रमण के अब तक 29,85,227 मामले आ चुके हैं जबकि गत 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,995 हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,361 नए मामले, 99 और मरीजों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 846 नए केस आए हैं जबकि 12 मरीजों की मौत हुई है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *