कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE का पहला मामला भारत में मुंबई में मिला

Corona Virus New Varient XE in India

मुंबई : आशीष कुमार

भारत में में पहली बार मुंबई में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE का मामला सामने आया है. यह XE स्ट्रेन ओमीक्रोन बीए1 और बीए2 का कॉम्बिनेशन है. यानी यह वायरस इन दोनों को मिलकर बना है और ऐसा तब होता है, जब व्यक्ति एक से अधिक वेरिएंट से संक्रमित हो जाता है.

बता दें कि ब्रिटेन में अब तक XE स्ट्रेन ने 637 लोगों को संक्रमित किया है. इसके अलावा दूसरे देशों में इसके मामले नहीं मिले हैं. मुंबई में जिस मरीज़ का सैम्पल कोविड में नया XE वेरियंट मिला है, वो महिला साउथ अफ्रीका से शूटिंग के सिलसिले में मुम्बई आई थी. उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी. यह महिला कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर है. हालांकि महिला ने वैक्सीन की दोनो डोज़ ली हुई थी और उसमें कोई लक्षण नहीं था.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *