कोरोना : अमेरिका में एक दिन में 2,579 मौतें, ब्राजील में 935 और रूस में 793 और भारत में 309 की गई जान

न्यूज़ डेस्क

भारत में रविवार को पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,773 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जो शनिवार की तुलना में कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 309 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,44,838 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देशव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत वैक्सीनेशन में तेजी लाने की कोशिश लगातार जारी है. व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की कुल 80.43 करोड़ डोज अब तक लोगों को दी जा चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटे में लगाए गए 85,42,732 खुराक भी शामिल है.

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां रविवार को कोविड-19 के 3,413 नए मामले सामने आए और 49 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65,21,915 और मृतक संख्या बढ़कर 1,38,518 हो गई. कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 783 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 29.67 लाख पहुंच गयी है, वहीं संक्रमण से और 16 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,603 हो गयी है

अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 2,000 मौतें हो रही हैं

अमेरिका संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आने के बावजूद प्रतिदिन औसतन 2,000 मौतें हो रही हैं और संक्रमण के 99 फीसद मामलों में वायरस का डेल्टा वैरिएंट ही मिल रहा है। यही नहीं रूस और ब्राजील कोरोना महामारी की मार से बुरी तरह प्रभावित हैं।अमेरिकी अखबार ‘द न्‍यूयार्क टाइम्‍स’ के मुताबिक शनिवार को अमेरिका में मौतों का सात दिनों का औसत 2,012 तक पहुंच गया जब शुक्रवार को देश में 2,579 मौतें दर्ज की गईं। 13 सितंबर को कोरोना के दैनिक नए मामलों का आंकड़ा 2.85 लाख तक पहुंच गया था लेकिन उसके बाद से उसमें कमी आई है और शुक्रवार को देश में 1.65 लाख नए मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एरिजोना में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई जबकि 2,742 नए मामले सामने आए। एरिजोना में अब तक 19,487 लोगों की महामारी से मौत हो गई है।

अमेरिका में बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है

सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने शनिवार चेताया कि देश में बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर बढ़ रही है। देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. एंथनी फासी ने कहा, ‘अब अस्पतालों में ज्यादा बच्चे आ रहे हैं क्योंकि डेल्टा वैरिएंट बड़ों-बच्चों सभी में ज्यादा तेजी से फैलता है।’

ब्राजील महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है

ब्राजील संक्रमितों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में शनिवार को 150,106 नए मामले सामने आए जबकि 935 लोगों की मौत हो गई। ब्राजील में अब तक कोरोना संक्रमण के 2.12 करोड़ से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं जबकि 590,508 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील महामारी से मौतों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *