महाराष्ट्र-गुजरात में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार तेजस एक्सप्रेस ट्रेन 1 महीने के लिए रद्द हुआ

न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के विभिन्न भागों में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को एक महीने तक रद्द कर दिया गया है.

महाराष्ट्र में जहां कुछ भागों में लॉक डाउन हुआ है, वहीं पूरे राज्य में नाईट कर्फ्यू लगा है. मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा में भी आज शुक्रवार (2 अप्रैल) से सोमवार (5 अप्रैल) तक तीन दिन का लॉकडाऊन लगेगा. रतलाम शहर और खरगोन शहर और ज़िले के कुछ क़स्बों में शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाऊन लागू रहेगा. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल आज राज्य में कोरोना की स्थिति और लॉक डाउन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तो पूरे महाराष्ट्र में लॉक डाउन लगाने पर महाराष्ट्र के सीएम भी आज मीटिंग करेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 43,183 नए मामले आये हैं और अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि राज्य में अब तक 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में संक्रमण के 8,646 नए मामले आए हैं. मुंबई में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गई है. कोरोना से अकेले मुंबई में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामले

महाराष्ट्र से लगे गुजरात में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 2,410 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,10,108 हो गई है. राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 9 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 4,528 हो गई है. हालांकि राज्य में अबतक वायरस से 2,92,584 लोग ठीक हुए हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *