स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस : सात राज्यों के 22 जिलों में कोरोना केस ज्यादा होना चिंताजनक

Update on Corona Cases in India and World

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

बढ़ते कोरोना और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 3-4 दिनों में कोविड केस बढ़े हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र से केस ज्यादा आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हम सभी राज्यों के संपर्क में हैं और गाइडलाइंस जारी की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि आज 82402 केस हैं जबकि औसतन 8009 केस आ रहे हैं. केस पॉजिटिविटी रेट 0.92% है. भारत के 22 राज्यों में ओमिक्रोन के 961 केस के हैं.

33 दिन बाद 10 हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के औसतन रोजाना 8 हज़ार केस आ रहे हैं. पिछले 33 दिनों के बाद 10 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं और जिस तरह केस में बढ़ोतरी हो रही है उसे देखते हुए निगरानी और सतर्कता जरूरी है. देश के सात राज्यों के 22 जिलों में ज्यादा केस हैं. 8 जिलों में पॉजिटिविटी 10% फीसदी से ज्यादा है. इन राज्यों से सम्पर्क किया जा रहा है और उन्हें गाइडेंस दी जा रही है.

14 जिलों में 5-10% वीकली पॉजिटिविटी रेट

देश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 82402 है. हफ्ते भर में औसतन रोजाना 8009 मामले आये हैं. पिछ्ले तीन-चार दिनों में मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखा गया है. इसलिए जरूरी है कि सतर्कता बरती जाए. 14 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात में बढ़ते मामलों को लेकर चिंता है. महाराष्ट्र में मुम्बई, पुने, ठाणे, कर्नाटक में बेंगलुरु अर्बन, तमिलनाडु में चेन्नई, हरियाणा में गुरुग्राम और गुजरात मे अहमदाबाद में ज्यादा मामले आ रहे हैं.

केवल 4 देशों में पूरी दुनिया के 58% कोरोना केस

कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस बीते हफ्ते दुनिया मे बढ़े हैं और अभी पूरी दुनिया में इसके 2,68,82,366 सक्रिय मामले हैं. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो अमेरिका में 28.8%, इंग्लैंड से 12.5%, फ्रांस से 10.1%, स्पेन में 6.7% विश्व के मामले हैं और बाकी देशों में 42.01% मामले हैं. यानी 4 देशों में पूरी दुनिया के 58% मामले हैं. एक महीने में 121 देशों में कोरोना के 3,30,379 मामले दर्ज किए गए थे. दक्षिण अफ्रीका में 96% केस ओमिक्रोन पॉजिटिव है, जबकि यूके में 59%, अमेरिका में 41% और फ्रांस में 11% मामले ओमिक्रोन के रिपोर्ट हुए हैं.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *