पटना :
बिहार चुनाव फतह के लिए अब बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस अब सक्रिय हो गयी है. मुद्दे तो कई हैं लेकिन बिहार की राजनीति इन दिनों संविधान को लेकर गर्म है. भाजपा ने 11 जनवरी से 25 जनवरी तक संविधान गौरव यात्रा शुरू की है. इसे जबाब में कांग्रेस पार्टी पटना में संविधान रक्षा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. राहुल गांधी आगामी 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गाँधी शिरकत करेंगे. वे बापू सभागार में सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पिछले आम चुनाव के बाद उनका यह पहला बिहार दौरा होगा.
कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था और अब भाजपा इस यात्रा के जरिए उसकी भरपाई करने की कोशिश में है. राहुल गाँधी के बिहार दौरे से कांग्रेस में उत्साह है. इस दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले संविधान की सुरक्षा और उसे बचाने को लेकर कांग्रेस की तरफ से सियासत देखने को मिलेगी. बीजेपी ने राहुल और कांग्रेस की रणनीति को काउंटर करने के लिए पहले से ही बिहार में संविधान गौरव अभियान चला रही है. संविधान को लेकर लगातार कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साधती रही है. इसके मद्देनजर कांग्रेस ने संविधान को लेकर समाज में जागरूकता व चेतना जगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है.
बिहार भाजपा का 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान
बिहार भाजपा का 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चल रहा है. इस अभियान के तहत कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के संविधान पर भाषण को आम जनता तक पहुँचाने का लक्ष्य है. इधर जदयू ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि जिन लोगों ने देश में आपातकाल लगाया था, उन्हें संविधान की दुहाई देने का कोई अधिकार नहीं है. जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में लोकतंत्र और संविधान को मजबूत किया गया है और स्वस्थ लोकतांत्रिक वातावरण बना है. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाने वालों को जवाब देने के लिए संविधान गौरव यात्रा कर रही है. इधर राजद ने कहा कि भाजपा को संविधान पर गौरव की बात करने से पहले खुद को स्पष्ट करना चाहिए, क्योंकि उनके बयान अक्सर बाबा साहेब और महात्मा गांधी के विचारों का अपमान करते हैं. इसी बीच चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का दूसरा चरण 27 जनवरी से 1 फरवरी तक बिहार में चलेगा. बिहार भाजपा ने 19 जनवरी को प्रस्तावित अपनी राज्य परिषद की बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया है. इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जानी थी.
