दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता
आगामी 10 फरवरी को यूपी में विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव होना है. कांग्रेस पार्टी युवाओं को साधने के लिए उनके लिए भी वादों का पिटारा खोलने जा रही है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर राहुल गांधी और यूपी प्रभारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दिल्ली में युवा घोषणापत्र जारी करेंगे. पार्टी इसमें युवाओं के रोजगार, परीक्षा शुल्क व भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना नजरिया पेश करेगी. इसके पहले प्रियंका गाँधी ने महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया था. आज के घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी इसमें युवाओं के रोजगार, परीक्षा शुल्क व भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना नजरिया पेश करेगी.
बता दें कि कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिये जाएंगे. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 41 और उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी दूसरी सूची में भी पहली सूची की तरह महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. इससे पहले पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था.