दिल्ली : डॉ. निशा सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए हैं और उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. बता दें कि 24 साल बाद कांग्रेस पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला है. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी परिवार के अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस पार्टीके अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए वोटिंग में कुल 9385 नेताओं ने वोट डाला था, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले और 416 वोट रद्द हो गए थे.
फिलहाल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं और सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों तक सोनिया गांधी ही पार्टी को दिखेंगी. इन दोनों राज्यों के विधान सभा चुनावों के बाद ही खड़गे पार्टी को पूरी तरह से देखेंगे.