46 साल बाद बदल रहा है कांग्रेस मुख्यालय, नया पता है 9A कोटला

Congress headquarters is changing after 46 years, new address is 9A Kotla

कांग्रेस का मुख्यालय अब नए जगह शिफ्ट होने जा रहा है. 46 साल बाद ऐसा होगा जब कांग्रेस मुख्यालय बदला जाएगा. कांग्रेस मुख्यालय का अब नया पता 9 ए कोटला मार्ग होगा.

सूत्रों के मुताबिक अगले डेढ़ माह में शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. अभी कांग्रेस का 24 अकबर रोड पर पार्टी का मुख्यालय है. इसी महीने 15 जनवरी को कांग्रेस ऑफिस शिफ्ट होने वाला है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगले महीने नई बिल्डिंग में कांगेस ऑफिस शिफ्ट हो जाएगा. भूमिगत समेत सात मंजिला ये इमारत इंदिरा भवन के नाम से जाना जाएगा. कांग्रेस का मुख्यालय अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 6 मंजिला भवन में होगा. 2009 में यूपीए 2 की सरकार बनते ही सोनिया गांधी ने इसका उद्घाटन किया था. यह भवन पूरी तरह कारपोरेट स्टाइल में बना है. इससे पहले 1978 की शुरुआत में कांग्रेस ने 24 अकबर रोड, दिल्ली को पार्टी का मुख्यालय बनाया था.

बीजेपी मुख्यालय से तक़रीबाल 200 मीटर के पास कांग्रेस मुख्यालय होगा। कांग्रेस का नया मुख्यालय जहां पर है, वहां पास ही दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा का मुख्यालय भी है. मुख्यालय का पता दीन दयाल उपाध्याय मार्ग न हो, इसलिए कांग्रेस ने मुख्यालय का गेट कोटला मार्ग की तरफ खोला है और अथॉरिटी से पता बदलवाकर 9 ए कोटला मार्ग करा लिया है.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *