पटना : 70वीं BPSC(PT) परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. अभ्यर्थी सरकार से दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं.
परीक्षा रद्द करने की माँग को लेकर कल मुख्य सचिव से इन अभ्यर्थियों की बातचीत हुई थी. सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि उनकी मांग पर विचार किया जायेगा, लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है. इधर इस मामले पर प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस लाठीचार्ज पर सियासी माहौल गर्म है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्ष कांग्रेस और वाल दल के विधायकों ने पटना में राजभवन तक मार्च किया. कांग्रेस का आरोप है कि नीतीश कुमार को इस मामले में तत्काल निर्णय लेनी चाहिए.
आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस मामले में अब मुख्यमंत्री नितीश कुमार से Re-Exam करवाने की उम्मीद है. कई छात्र संगठनों ने अब 3 जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का घेराव करने का एलान किया है. इधर प्रशांत किशोर ने बीपीएससी के मुद्दे पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सीन से गायब हैं. चार लाख से ज्यादा छात्र पिछले 15 दिनों से धरना पर बैठे हैं. विपक्ष और अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सरकार को इस मामले को सुलझाने का अल्टीमेटम दे रहे हैं, अगर शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो आन्दोलन अभी और आगे तक जायेगा. बिहार में नए साल में विधान सभा चुनाव भी होना है, जिसको लेकर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर एक्टिव है.
जानिए BPSC अभ्यर्थियों के मामले पर नीतीश सरकार का स्टैंड
बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्य सचिव से बात होना सरकार की पहल है. सरकार किसी के अल्टीमेटम को नहीं समझती. सरकार सिर्फ जनता के हित में काम करती है. अल्टीमेटम की न तो जरुरत है और ना ही अहमियत.
जानिए क्या है मामला, क्यों हो रह है विरोध ?
इस साल 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी परीक्षा प्रदेश के 925 सेंटर पर आयोजित की गई थी. इसके ठीक कुछ दिन पहले ही तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने लगे. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अभ्यर्थी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी है. आपको बता दें कि बीपीएससी की संयुक्त प्राथमिक परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 को जारी हुआ था और परीक्षा में 4,83,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,25,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा बिहार लोकसेवा आयोग के तहत 2031 पदों पर भर्तियों के लिए हुई, जिनमें 200 पद एसडीएम, 136 पद डीएसपी और अन्य गजेटेड अधिकारियों के पद शामिल हैं. 13 दिसंबर को जब अपने तय समय पर बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी तो पटना के बापू परीक्षा कैंपस में कुछ प्रॉब्लम हुईं. दरअसल अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिलने में थोड़ी देरी हुई, इसे लेकर परीक्षा केन्द्र पर हंगामा हो गया. इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर के छात्रों की 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है. इसका अभ्यर्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा है और उनकी मांग है कि सिर्फ एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराने से इसकी निष्पक्षता प्रभावित होगी तो पूरी परीक्षा फिर से कराई जाए. हालांकि बीपीएससी ने ऐसा कराने से इनकार कर दिया है. देखना ये है अब परीक्षा होती है या नहीं.
