प्रयागराज में सीएम योगी ने किया इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड का भव्य लॉन्च

CM Yogi did the grand launch of Indian Bank's Mahakumbh Mela special ATM debit card in Prayagraj

शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क।
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महिमा को समर्पित एक ऐतिहासिक पहल में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन बैंक के महाकुंभ मेला विशेष एटीएम डेबिट कार्ड का भव्य लांच किया. यह कार्यक्रम महाकुंभ नगरी प्रयागराज में आयोजित हुआ, जहां इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ सुधीर कुमार गुप्ता, क्षेत्र महाप्रबंधक प्रयागराज नवीन कुमार श्रीवास्तव, अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार, अंचल प्रबंधक प्रयागराज पीएन उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

यह विशेष एटीएम डेबिट कार्ड न केवल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली पहचान को आर्थिक सशक्तिकरण के साथ जोड़ता है. महाकुंभ मेले के 45 दिनों के दौरान राज्यभर में इंडियन बैंक के ग्राहकों को लगभग 2 लाख ऐसे विशेष डेबिट कार्ड वितरित किए जाएंगे.

इस कार्ड को महाकुंभ के प्रतीकात्मक लोगो और इंडियन बैंक के लोगो से सुसज्जित किया गया है और इसे ग्राहकों को शून्य वार्षिक शुल्क पर प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश राज्य में डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दूरदर्शी दृष्टिकोण के अनुरूप है. इंडियन बैंक की यह अनूठी पहल महाकुंभ की आध्यात्मिक भावना को आधुनिकता के साथ जोड़ते हुए राज्य के आर्थिक विकास को गति देने का कार्य करेगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *