चीन ने समझौते को तोड़ा है : रक्षामंत्री

न्यूज डेस्क

लोकसभा के बाद राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग को कोई नहीं रोक सकता है. चीन को सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि लद्दाख बॉर्डर पर भारतीय सेना अपने देश की रक्षा के लिए स्वतंत्र है. दुनिया की कोई भी ताकत इन्हें डिगा नहीं सकती है. चीन ने 1993 और 1996 के समझौते को तोड़ा है. लद्दाख के 38,000 वर्ग किलोमीटर पर चीन चीन अभी भी कब्जा जमाए बैठा है. भारत चीन से हर परिस्थिति में निपटने को तैयार है, क्योंकि देश अपनी सीमाओं के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता है.

भारत लगातार चीन की आक्रामक नीति का विरोध कर रहा है. चीन एलएसी पर सैनिकों की पेट्रोलिंग बढ़ाकर भारत पर दबाव बढ़ाने पर लगा रहता है ताकि भारत सीमा पर अपने ही क्षेत्र से पीछे हट जाए. भारत अब चीन के हर गलत नीति का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका खुलासा रक्षा मंत्री ने किया.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *