26 अप्रैल से आयोजित होंगी CBSE की 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएं

CBSE 10th and 12th exams date announced

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा का एलान कर दिया है. यह बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में 26 अप्रैल से होगी. इस बोर्ड परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी गई है.

26 अप्रैल से एक ही शिफ्ट में होंगे एग्जाम

टर्म-2 की परीक्षा सिर्फ ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने ये जानकारी दी. थ्योरी एग्जाम 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 तक भी होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी.

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा बचे हुए 50 फीसदी सिलेबस के लिए आयोजित की जाएगी. क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल होंगे. वहीं सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित होगी, वहीं, 12वीं की परीक्षाएं (CBSE Term 2 Exam 2022) 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *