नौकरी के बदले जमीन घोटाला : लालू-राबड़ी समेत 16 लोगों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

CBI Chargesheet on Lalu Prasad Yadav and Others

दिल्ली : डॉ. निशा सिंह

सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. सीबीआई ने चार्जशीट में लालू यादव और तत्कालीन जीएम को आरोपी बनाया है. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी जांच के घेरे में रखा है.

आपको बता दें कि ये घोटाला 2004 से 2009 के बीच हुआ था तब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. रेलवे में कथित घोटाले से संबंधित सीबीआई ने 23 सितंबर, 2021 को प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को प्राथमिकी में बदल दिया गया था.

क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला ?

आरोप लगा है कि जब लालू यादव के रेल मंत्री थे तब रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ और नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन ली गई थी. सीबीआई के मुताबिक उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा जल्दबाजी में आवेदन करने के तीन दिनों के भीतर समूह डी पदों पर विकल्प के रूप में नियुक्त किया गया और बाद में जब इन व्यक्तियों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी तो इन्हें नियमित कर दिया गया था. सीबीआई का आरोप है कि राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों के नाम पर पटना में करीब 1.05 लाख वर्ग फुट जमीन ली गई थी.

आरोपियों के नाम-

1. लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन रेल मंत्री

2. श्रीमती राबड़ी देवी

3. सुश्री मीसा भारती

4. सुश्री सौम्या राघवन, तत्कालीन महाप्रबंधक, रेलवे

5. कमल दीप मैनराई, तत्कालीन सीपीओ, रेलवे

6. राजकुमार सिंह, स्थानापन्न

7. मिथलेश कुमार, स्थानापन्न

8. अजय कुमार, स्थानापन्न

9. संजय कुमार, स्थानापन्न

10. धर्मेंद्र कुमार, स्थानापन्न

11. विकास कुमार, स्थानापन्न

12. अभिषेक कुमार, स्थानापन्न

13. रवींद्र राय, निजी व्यक्ति

14. सुश्री किरण देवी, निजी व्यक्ति

15. एक्सवी अखिलेश्वर सिंह, निजी व्यक्ति

16. रामाशीष सिंह, निजी व्यक्ति

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *