न्यूज डेस्क
लोकसभा में सरकार की तरफ से कृषि संबंधी बिल पास हो गया. इस बिल की विरोध में केंद्रीय खाद्य एवम् प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. कृषि से जुड़े इस बिल में उपज के लिए लाभकारी मूल्य दिलाने, किसानों को अपनी पसंद के निवेशकों के साथ सीधे जुड़ने की बात की गई है. इस बिल के विरोध में पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के किसान सड़क पर उतर गए हैं.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लोकसभा में कहा है कि सरकार में रहने का मतलब हर बिल का समर्थन करना नहीं है. कृषि बिल पर अकाली दल सरकार का विरोध करेगी. सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि अकाली दल आगे सरकार में रहेगी या नहीं इस पर बाद में फैसला किया जाएगा.