न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एस्कॉर्टस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. बेटे और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी है. रामविलास पासवान का शनिवार को ही हार्ट का ऑपरेशन हुआ था.
3 अक्टूबर को देर रात रामविलास पासवान के दिल का ऑपरेशन होने की उनके बेटे चिराग ने जानकारी दी थी. उन्होंने लोकसभा चुनाव में देश भर में सबसे बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतने का रिकाॅर्ड दर्ज कराया था. रामविलास पासवान ने चुनावी राजनीति के 50 वर्ष 2019 में पूरे किए थे. 1969 में रामविलास पासवान पहली विधायक बार चुने गए थे. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के सभी बड़े नेताओं ने केंद्रीय मंत्री के मौत पर शोक व्यक्त किया है.