दिल्ली : डॉ. निशा सिंह
अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज 15 जुलाई से मुफ्त में लगेगा. कैबिनेट मीटिंग की ब्रीफिंग करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह 75 दिनों का स्पेशल ड्राइव होगा जिसमें सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका दिया जाएगा.
बता दें कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और फ्रंट लाईन वर्कर्स के लिए पहले ही मुफ्त में बूस्टर डोज दिया जा रहा है. देश में अभी तक 199 करोड़ मुफ्त वैक्सीनेशन हुआ है जो अपनेआप में बड़ी उपलब्धि है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड -19 के 16,906 केस आए हैं और इससे 45 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े आगे नहीं बढ़े और फिर से कोरोना का पीक नहीं आए, इसलिए सरकार 18 से 59 साल के लोगों को बूस्टर डोज फ्री में देगी.