पूर्व सांसद आनंद मोहन और गोपाल झा ने दिल्ली में छठ पूजा घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया

burari chhat puja

दिल्ली : वरिष्ठ संवाददाता

छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के विधान सभा बुराड़ी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी बुराड़ी के सुदामा भाई गोपाल झा ने इलाके के विभिन्न छठ घाटों भलस्वा झील , मुकुन्दपुर ,बाबा कॉलोनी बुराड़ी ,वशिष्ठ कॉलोनी ,प्रधान इन्क्लेव ,सुनील कॉलोनी ,शक्ति इन्क्लेव ,इंद्र प्रस्थ कॉलोनी ,उत्तराखंड कॉलोनी ,डी .सी एम् कॉलोनी ,स्वरूप विहार ,झदौड़ा के साथ साथ अजमल खा पार्क करोल बाग़ में आनन्द पर्वत ,पहाड़ गंज एवं बापा नगर के छठ घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं एवं छठ पूजा आयोजन समिति को बधाईयाँ दी |

गोपाल झा बोले छठ पूजा बंद हो जाना दिल्ली में चुने हुए विधायकों , सांसदों के लिए चुल्लूभर पानी में डूब मरने वाली बात है

इस अवसर पर गोपाल झा ने बताया कि यमुना किनारे सैकड़ों सालों / हजारों सालों से हो रही छठ पूजा बंद हो जाना दिल्ली में चुने हुए विधायकों , सांसदों के लिए चुल्लूभर पानी में डूब मरने वाली बात है और हम सभी के लिए बड़ें दुःख की बात है | इस अवसर पर गोपाल झा के साथ बिहार के नेता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गोपाल झा के साथ सभी छठ घाटों पर उपस्थित होकर छठ पूजा की शुभ कामना दिया।

आनंद मोहन ने कहा कि छठ पूजा बिहार के लोगो की खास पहचान है ,छठ पूजा में किसी पंडितों की जरुरत नहीं ,प्रत्यक्ष देवता सूर्य हैं | ढलते सूर्य को अर्क देना एक विशेष बात है |उन्होंने इस अवसर पर बिहार से बिहारियों के पलायन पर भी सरकारों को घेरते हुए खेद जताया और बिहार और बिहारियों की अच्छाई के लिए हर संभव प्रयास करने और आन्दोलन करने की भी बात कही | उन्होंने कहा दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा न होना बड़े दुःख की बात है | इसके लिए सांसद लवली आनंद जी इसी लोकसभा सत्र में संसद में प्रश्न कर सरकार से इस सम्बन्ध में पूछेंगी |

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *