झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होंगे

Budget session of Jharkhand Assembly will start from 24th February

रांची : शार्प वे न्यूज़ नेटवर्क

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. पहले दिन 24 फरवरी 2025 को नये सदस्यों के शपथ ग्रहण के अलावा राज्यपाल के अभिभाषण और शोक प्रकाश का कार्यक्रम है. सत्र के अंतिम दिन 27 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे.

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी 24 फरवरी से शुरू होने वाला है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष का चयन तय माना जा रहा है. वर्ष 2023 से 2024 तक नेता प्रतिपक्ष रहे भाजपा के अमर बाउरी 2024 में विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फिर पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जा सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड को आदेश के अनुपालन को लेकर शपथ पत्र दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भाजपा दो सप्ताह के अंदर विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा कर देगी.

भाजपा पर राज्य विधानसभा में विधायक दल के नेता का जल्द चयन करने का नैतिक दबाव बढ़ गया है. झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2024 का परिणाम 23 नवंबर को आया था. इसमें झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन (आइएनडीआइए) की जीत हुई और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी. 25 सीटों के साथ यहां विधानसभा में भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी है. सरकार गठन के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी विपक्षी दल भाजपा ने यहां अपने विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है. इसके कारण विधानसभा का पहला सत्र बिना नेता प्रतिपक्ष के ही संचालित हुआ था.

पिछली सरकार में भी भाजपा के तत्कालीन विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को स्पीकर द्वारा तकनीकी कारणों से नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं देने के कारण लगभग तीन वर्षों तक बिना नेता प्रतिपक्ष के ही सदन चला था. आपको बता दें कि मरांडी ने 2019 के चुनाव के बाद अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय कर दिया था, जिसकी प्रक्रिया को नियमविरुद्ध बताते हुए कांग्रेस के प्रदीप यादव व कुछ अन्य विधायकों ने उनपर दलबदल का मामला चलाने की मांग की थी.

Jetline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *